बगड़ (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भाजपा डबल इंजन सरकार व झुन्झुनू विधायक के विकास की विहंगम तस्वीर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में विकास अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। यह मुख्य रास्ते की हालत है, जो गंदे पानी से हर मौसम में झील बना रहता है। इसके पास मात्र 200 मीटर की दूरी पर एक निजी स्कूल है, जिसमें सैकड़ों बच्चे इस स्कूल में इस रास्ते से ही जाते हैं। इसको लेकर बगड़ निवासी हर्षवर्धन सिंह शेखावत ने दूरभाष पर बताया कि इस रास्ते की इस स्थिति के बारे मे लिखित व मौखिक रूप से नगर पालिका को अवगत कराया जा चुका है लेकिन पालिका प्रशासन कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है। विदित हो प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच का यह गृह नगर है व दाधीच भी विकास के बड़े बड़े दावे कर चुके हैं। यह भी एक सुखद अनुभव है कि बगड़ में नगर पालिका प्रशासन पर भाजपा का कब्जा है। अब यह तो आने वाला समय ही निर्धारित करेगा कि इस कथित विकास की गंगा इसी तरह बहेगी या आमजन को इससे निजात मिलेगी।
3/related/default