पाली (श्रीराम इंदौरिया): 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला स्तरीय सम्मान समारोह में जिला प्रशासन पाली द्वारा राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग, राजस्थान सरकार के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ को जनसंपर्क क्षेत्र में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार जोराराम कुमावत एवं जिला कलेक्टर पाली एलएन मंत्री ने विक्रम राठौड़ को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर जिला स्तर पर सम्मानित किया। राठौड़ को यह सम्मान राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग (राजनैतिक प्रतिनिधित्व) आयोग द्वारा राजस्थान के समस्त संभागों और जिला स्तर पर आयोजित प्रत्यक्ष जनसंवाद एवं परिचर्चा कार्यक्रमों के सम्पूर्ण राजस्थान में राज्य स्तरीय व्यापक प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क प्रबंधन के क्षेत्र में सक्रिय सहभागिता निभाते हुए जनसंपर्क क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन, ओबीसी आयोग की नीतियों का राज्य व्यापी व्यापक प्रचार-प्रसार एवं ओबीसी आयोग द्वारा प्रदत्त समस्त दाईत्वों का पूर्ण दक्षता और कर्तव्यपरायणता के साथ निर्वहन करने के फलस्वरूप प्रदान किया गया है। इस अवसर पर राठौड़ ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है की पाली निवासी विक्रम राठौड़ जनसंपर्क क्षेत्र में अर्जित उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ व ओबीसी आयोग में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कर रहे है। आयोग के अध्यक्ष वरिष्ठ विधिवेत्ता मदन लाल भाटी (सेनि.न्यायाधीश) के निर्देशन में आयोग के जनसंपर्क अधिकारी के रूप में राठौड़ अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करते हुए आयोग के जनसंपर्क, मीडिया समन्वय-प्रबंधन, आयोग की जनकल्याणकारी नीतियों-उदेश्यों और विभिन्न कार्यक्रमों-गतिविधियों के सार्वजनिक मंच और हितधारकों के मध्य सार्वजनिक व्यापक प्रचार-प्रसार में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। ज्ञातव्य है कि विक्रम राठौड़ विगत कई वर्षों से जनसंपर्क, साहित्य और लोक प्रशासन क्षेत्र में अपनी उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान कर रहे है। राठौड़ उच्च शिक्षा विशेषज्ञ होने के साथ लेखक, साहित्यकार और स्वतंत्र उच्च शिक्षा समीक्षक-विश्लेषक भी है।
ओबीसी आयोग के पीआरओ विक्रम राठौड़ को कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने किया सम्मानित
By -
January 28, 2026
0
Tags: