बीकानेर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा की पहल पर लूणकरणसर में 5 करोड़ रुपए की लागत से डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी कन्वेंशन सेंटर स्वीकृत किया गया है। डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना के तहत जिले में एकमात्र कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। गोदारा ने बताया कि यह कन्वेंशन सेंटर लूणकरणसर के लिए बड़ी सौगात साबित होगा। इसके तहत विशाल बहुद्दशीय परिसर विकसित किया जाएगा, जिसमें बड़ा ऑडिटोरियम, सेमिनार और बैठकों के कक्ष आदि एक ही स्थान पर बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कन्वेंशन सेंटर बनने से यहां स्तरीय सामाजिक, सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम एक साथ हो सकेंगे। इसके साथ ही विभिन्न सेमिनार, प्रदर्शनियां, बैठकें भी एक ही स्थान पर होंगी। बीकानेर जिला मुख्यालय के बाद जिले के किसी भी उपखण्ड क्षेत्र में सर्वाधिक सुविधा युक्त परिसर के रूप में इसे विकसित किया जाएगा।
गोदारा ने इसके लिए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार जताया है और कहा है कि लूणकरणसर क्षेत्र में गत दो वर्षों मे विकास के सतत आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, यह सेंटर भी इसी श्रृंखला की एक कड़ी है। गोदारा ने बताया कि जिला परिषद द्वारा डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी कन्वेंशन सेंटर की प्रशासनिक, तकनीकी और वित्तीय स्वीकृति भी जारी की जा चुकी है। जल्दी ही कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा तथा समयबद्ध तरीके से इसका निर्माण करवार इसे क्षेत्र को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह केंद्र क्षेत्र के लिए बेहद लाभदायक रहेगा। इसके निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाएगा।