इंदौर: शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमदा में 77वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच गजराज बमोंत्रिया ने शाला परिसर में स्थित विजय स्तंभ पर तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर सेमदा विद्या निकेतन के बच्चो ने भी सांस्कृतिक और देशभक्ति प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। शा.मा.वि.सेमदा के जागरूक युवा राजेंद्र-गजराज बमोंत्रिया (सरपंच) के द्वारा बच्चो के उत्साह वर्धन हेतु पीने के पानी का साधन उपहार स्वरूप सप्रेम भेंट किया गया। गणतंत्र के इस दिवस पर ग्राम सेमदा के सभी गणमान्य नागरिक और युवा उपस्थित हुये, साथ ही सेमदा विद्या निकेतन और शासकीय माध्यमिक विद्यालय, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं शासकीय अस्पताल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। सफल आयोजन के लिए सेमदा के सभी गणमान्य नागरिक को विद्यालय परिवार धन्यवाद प्रेषित करता है। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्राचार्य द्वारा किया गया।
शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमदा में हर्षोल्लास से मनाया 77वां गणतंत्र दिवस
By -
January 27, 2026
0
Tags: