सेक्टर–4 आवासन विकास समिति द्वारा भव्य गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सेक्टर–4 आवासन विकास समिति के तत्वावधान में 77वाँ गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 को राधा गोविन्द मंदिर, भारत माता पार्क परिसर में अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों, महिलाओं, बच्चों एवं युवाओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता देखने को मिली।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 10:30 बजे राष्ट्रीय ध्वज आरोहण के साथ हुआ। जैसे ही तिरंगा फहराया गया, पूरा परिसर राष्ट्रगान की गूंज और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। उपस्थित जनसमूह ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की।
*सुचारु संचालन एवं अनुशासित आयोजन*
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु आयोजन समिति द्वारा स्पष्ट कार्य विभाजन किया गया था।
मुख्य संयोजन एवं समन्वय की जिम्मेदारी राजेंद्र शर्मा ने निभाई, जिनके मार्गदर्शन में पूरा कार्यक्रम सुव्यवस्थित रहा।
मंच एवं कार्यक्रम संचालन का दायित्व अनूप गौतम ने निभाया, जिनके सधे हुए संचालन और देशभक्ति से ओतप्रोत एंकरिंग ने कार्यक्रम को जीवंत बनाए रखा।
*सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां*
बच्चों, महिलाओं एवं युवाओं की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसका समन्वय श्रीमती लक्ष्मी सिंघल एवं श्रीमती प्रिया शर्मा द्वारा किया गया। देशभक्ति गीतों, समूह नृत्यों एवं कविताओं के माध्यम से कलाकारों ने देशप्रेम की भावना को सशक्त रूप से प्रस्तुत किया।
*ध्वजारोहण, प्रोटोकॉल एवं अनुशासन*
ध्वजारोहण एवं प्रोटोकॉल व्यवस्था की जिम्मेदारी ह्रदेश अग्निहोत्री एवं गोपाल सिंघल ने निभाई। कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखने में नरेंद्र शर्मा एवं पीडी भार्गव का विशेष योगदान रहा।
*स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान*
कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं अनुशासन हेतु
गौरांग, विनोद दास गौतम एवं गोविन्द डाबी द्वारा स्वयंसेवक रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।
*आकर्षक सजावट एवं आतिथ्य*
कार्यक्रम स्थल की भव्य सजावट, मंच व्यवस्था, तिरंगा अलंकरण एवं जलपान की उत्तम व्यवस्था ललित नारायण माथुर एवं गिर्राज विजयवर्गीय के नेतृत्व में की गई, जिसकी सभी ने सराहना की।
*आयोजन समिति को नमन*
कार्यक्रम के समापन पर आयोजन समिति के सभी सदस्यों को उनके अथक परिश्रम, निस्वार्थ सेवा और देशप्रेम से ओतप्रोत समर्पण के लिए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया गया। आयोजन समिति के प्रयासों से यह गणतंत्र दिवस समारोह न केवल भव्य बना, बल्कि बच्चों और युवाओं के मन में देशभक्ति एवं संस्कारों का बीजारोपण भी हुआ। कार्यक्रम ने यह संदेश दिया कि देशप्रेम केवल शब्दों में नहीं, बल्कि संगठित प्रयास और सामूहिक सहभागिता में निहित है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!