जयपुर (वसीम अकरम कुरेशी): अजमेरी गेट डिग्गी हाउस में महिला पार्षद द्वारा संचालित अरुण बाल निकेतन में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.ओपी टांक एवं अशोक शर्मा रहे। महिला परिषद की प्रेसिडेंट शांति देवी ने अध्यक्षता की। इस मौके पर अंजुला जैन, सचिव शेफाली शर्मा, उषा किरण एवं आशा शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सबका मन मोह लिया। डॉ.टांक ने बच्चों को पुरस्कृत कर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित किया।
3/related/default