गणतंत्र दिवस पर किया गया रक्तदान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं थर्मल थैरेपी कार्यक्रम का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): जय युवा संघ संस्थान की ओर से इस वर्ष दिव्यांग साथियों की सहायतार्थ 26 जनवरी 2026 गणतंत्र दिवस पर 19वां विशाल रक्तदान शिविर, निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं थर्मल थैरेपी कार्यक्रम वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) में स्थित शान्ति नगर शापिंग सेंटर, दुर्गापुरा पर आयोजित किया गया। जय युवा संस्थान संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं पार्षद जय वशिष्ठ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय युवा संस्थान संघ द्वारा वार्ड में स्थित शान्ति नगर, दुर्गापुरा पर प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक सवाई मानसिंह अस्पताल और नवजीवन ब्लड बैंक की टीम के साथ 19वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया, जिसमें महिलाओं और प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवाओं ने जोश और उत्साह से रक्तदान किया। शिविर में पार्षद जय वशिष्ठ ने अपना 52वां रक्तदान किया। इसके अलावा प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं थर्मल थैरेपी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक एवं थर्मल थैरेपी के साथ साथ भिन्न भिन्न जांचें भी निःशुल्क की गई। जय युवा संस्थान संघ की सचिव एवं दिव्यांग रसोई सीईओ समीक्षा जैन ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम दिव्यांग साथियों की सहायतार्थ किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम एवं विशिष्ट अतिथि 100 दिव्यांग साथी रहे, उनके द्वारा झंडारोहण किया गया और उनके द्वारा ही कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा दिव्यांग साथियों द्वारा रक्तदान भी किया गया। कार्यक्रम सुबह 9 बजे शान्ति नगर से 500 लोगों के साथ तिरंगा यात्रा के प्रारम्भ किया गया। जिसमें राजस्थान व्हीलचेयर क्रिकेट टीम, दिव्यांग साथी, विधास्थली और सेंट मैरिज स्कूलों के विधार्थी, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं, पुरुष और युवा साथी शामिल हुए। तिरंगा रैली का जगह जगह पर पुष्प वर्षा से स्थानीय निवासियों ने स्वागत किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!