झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): नगर परिषद झुंझुनूं ने शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए रोड नंबर 03 पीरूसिंह सर्किल से स्काई लाइन अस्पताल तक सड़क के दोनों ओर किए गए अस्थायी अतिक्रमण को हटाया। परिषद की टीम ने मौके पर पहुंचकर रास्ता बाधित कर रहे ठेले, रेहड़ियां, बोर्ड तथा अन्य कब्जों को हटवाया और दुकानदारों को दोबारा अतिक्रमण नहीं करने की सख्त हिदायत दी। नगर परिषद आयुक्त देवीलाल बोचल्या ने बताया कि अवैध एवं अस्थायी अतिक्रमण हटाने हेतु चलाया गया यह अभियान आगामी 15 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर में सुगम आवागमन एवं स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए नगर परिषद नियमित रूप से कार्रवाई कर रही है और किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अभियान के दौरान राजस्व अधिकारी अशीष कुमावत, स्वच्छता निरीक्षक अली हसन, संदीप, कार्मिक सतवीर, स्वच्छता निरीक्षक नारायण जमादार सहित अन्य सफाई कर्मी मौजूद रहे। नगर परिषद ने दुकानदारों व आमजन से सहयोग की अपील की है ताकि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित एवं यातायात के लिए सुगम बनाया जा सके।
झुंझुनूं नगर परिषद की टीम की बड़ी कार्रवाई: सड़क किनारे हटाया अतिक्रमण, दुकानदारों को दी कड़ी चेतावनी
By -
December 12, 2025
0
Tags: