झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान सरकार के सफलता के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित रथ यात्रा कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांगजनों के चेहरों पर खुशी देखने लायक थी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने 15 पात्र दिव्यांगजनों को स्कूटी वितरित की जिससे उनके जीवन और आजीविका में नई गति आने की उम्मीद है। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने दिव्यांगों की हौसला अफजाई की व उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए हेलमेट भी पहनाया। इस अवसर पर स्कूटी प्राप्त करने वाले दिव्यांगजन उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि यह सुविधा उनके दैनिक आवागमन को आसान बनाने के साथ रोजगार एवं शिक्षा के अवसरों को भी बढ़ाएगी। विभाग के उप निदेशक डॉ.पवन पूनिया ने बताया कि यह वितरण राजस्थान बजट 2025-26 घोषणा संख्या 43 की अनुपालना में किया गया है। योजना के तहत महाविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थी व विभिन्न कार्यक्षेत्रों में कार्यरत दिव्यांग युवाओं को प्रोत्साहन के रूप में स्कूटी उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर झुंझुनूं विधायक राजेंद्र भांबू, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी, जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग, पूर्व सांसद नरेन्द्र खींचड़, पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व विधायक सुभाष पूनिया, बनवारी लाल सैनी, राजेश दहिया, चिड़ावा प्रधान रोहिताश धांगड़, राज्य ओबीसी आयोग सदस्य पवन मावंडिया, सरोज श्योराण, अरुणा सिहाग, पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
स्कूटी पाकर खिले दिव्यांगजनों के चेहरे: झुंझुनूं में रथ यात्रा रवानगी कार्यक्रम के दौरान 15 लाभार्थियों को मिली नई सौगात
By -
December 12, 2025
0
Tags: