झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राज्य सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, फ्लेगशिप कार्यक्रमों एवं उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में विकास रथ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विकास रथ गांव-गांव व ढाणी-ढाणी तक पहुंचकर आमजन को योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं तथा सुझाव पेटिका के माध्यम से नागरिकों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के बिशनपुरा, पातुसरी, दोरासर, कुलोद कलां व उदावास में, सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ककोड़ा, लोटिया, दिगाड़िया, जाखोद व बेरला में, उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के छऊ, खींवासर, छावसरी, भाटीवाड़ व कैड़ में, पिलानी विधानसभा क्षेत्र के सुजडोला, दुधवा, पीपली, दोबड़ा व डुलानिया में, मंडावा विधानसभा क्षेत्र के सिरियासर कलां, भीमसर, शेखसर, भारु व हेतमसर में तथा खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के मानोता कलां, मांदरी व रवां में विकास रथ के माध्यम से सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
*रविवार को इन क्षेत्रों में होगा प्रचार-प्रसार*
उन्होंने बताया कि रविवार को विकास रथ झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के आबूसर, नयासर, लालपुर, कासिमपुरा व बुड़ाना में, सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पिलोद, भाटवाड़ी, कुलोखुर्द, महपालवास व कुलोठ कलां में, उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के टीटनवाड़, बामलास, मैनपुरा, ककराना व दीपपुरा में, पिलानी विधानसभा क्षेत्र के मोरवा, बगीना, धिंधवा बिचला, देवरोड़ व घंडावा में, मंडावा विधानसभा क्षेत्र के हनुमानपुरा, तेतरा, वाहिदपुरा, सीगड़ा व तोलियासर में तथा खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के शिमला, ठाठवाड़ी व दुधवा नांगलिया में पहुंचेगा।