पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): एजुकेशन वर्ड द्वारा शारदा पीठ पर निदेशक बिरला शिक्षण संस्थान मेजर जनरल एसएस नायर को "विज़नरी एजुकेशन लीडर" अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड एजुकेशन वर्ल्ड शिक्षा के क्षेत्र मेँ उत्कृष्ट उपलब्धि के कारण दिया गया है। एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर को अवार्ड देने की घोषणा 14 से 16 अक्टूबर को पुलमैन होटल, एयरोसिटी, न्यू दिल्ली मेँ आयोजित कार्यक्रम मेँ की गयी थी लेकिन किसी अपरिहार्य कारणों से वहां उपस्थित नहीं होने के कारण एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा पिलानी मेँ सरस्वती मंदिर (शारदा पीठ) पर आयोजित कार्यक्रम मेँ इस अवार्ड को दिया गया। इस एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा अवार्ड देने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन और ख्याति प्राप्त संस्थानो को प्रोत्साहित करना है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतम स्तर पर गुणवत्ता के साथ शिक्षा का प्रचार प्रसार हो। कार्यक्रम मेँ डॉ.जीएस गौड़, उपनिदेशक (वित्त) बिरला शिक्षण संस्था, अचला वर्मा प्राचार्या बिरला बालिका विद्या पीठ, प्राचार्य पवन वशिष्ठ बिरला शिशु विहार, डॉ.मनोज जांगिड़, चंद्रशेखर राठौड़, मीडिया व अन्य उपस्थित थे।
निदेशक मेजर जनरल एसएस नायर बिरला शिक्षण संस्थान को मिला "विजनरी एजुकेशन लीडर" अवार्ड
By -
November 07, 2025
0
Tags: