निवाई (लालचंद सैनी): राजस्थान यादव युवा महासभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव फूलसिंह यादव निवासी चनानी का यादव फार्म हाउस जमात पर सर्व समाज द्वारा माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बनवारी यादव बारेडा, लक्ष्मीनारायण यादव गोपालपुरा, एडवोकेट बनवारी यादव, राजेंद्र यादव वनस्थली, संजय यादव, शिवाजी यादव वनस्थली, विशाल यादव रामजीपुरा, एडवोकेट केदार गुर्जर, मुकेश गुर्जर, देवा गुर्जर, कमल शर्मा निवाई, विष्णुकुमार शर्मा, गोलू जैन, प्रहलाद यादव, कैलाश यादव, नेता यादव व अशोक यादव सहित कई कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त प्रदेश सचिव फूलसिंह यादव को सम्मानित किया एवं प्रदेशध्यक्ष मदनलाल यादव का आभार जताया।
3/related/default