निवाई (लालचंद सैनी): नगर पालिका कार्यालय में शहरी सेवा शिविर के फॉलोअप केंप का आयोजन किया गया। जिसमें नगर पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के तहत 101 पात्र लाभार्थियों को प्रथम किश्त के रूप में 50-50 हजार रुपये की राशि जारी की, जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड गई। पालिकाध्यक्ष दिलीप ईसरानी ने कहा कि सभी 35 वार्डो में करोड़ों रूपए के सीसी रोड सहित कई विकास कार्य हुए हैं, जिनका शहरवासियों को पूरा-पूरा लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो के लिए नगर पालिका में पैसों की कमी नहीं है। कॉलोनियों में कोई भी समस्या हो तो अवगत करवाएं, जिनका तुरन्त समाधान किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि जिनके मकान नहीं है, वह नगर पालिका में आवेदन कर सकते हैं। ऐसे पात्र व्यक्तियों के मकान बनाने के लिए ढाई लाख रूपए सरकार देगी। उन्होंने बताया कि शिविर में 50 लाख 50 हजार रूपए के चैक जारी किए गए है। अधिशाषी अधिकारी मनोहर लाल जाट व सहायक अभियंता चन्द्रप्रकाश मीणा ने बताया कि शहरी सेवा शिविर के तहत नगर पालिका कार्यालय में आयोजित फॉलोअप केंप में प्राप्त आवेदनों व प्रकरणों का निस्तारण करके पात्र व्यक्ति को लाभांवित किया गया। इस अवसर पार्षद बाबूलाल सैनी, शंकर लाल सैनी, कमलेश किराड़, अल्लाहरखा देशवाली, करण सिंह, सहायक अभियंता चन्द्रप्रकाश मीणा, स्वास्थ्य निरीक्षक गजेन्द्र सिंह, कनिष्ठ अभियंता पप्पूलाल मीणा, हनुमान गुर्जर, रोडूमल सैनी, बाबू पण्डा, पवन कुमार वर्मा, नरेगा कनिष्ठ अभियंता निशांत जैन, कोमल सैनी, राहुल सेन, मनोज जैन व केदार गुर्जर सहित कई पार्षद व पालिका के कर्मचारी मौजूद थे।
3/related/default