निवाई (लालचंद सैनी): किसान महापंचायत के तत्वावधान में देवधाम जोधपुरिया के भगवान देवनारायण मंदिर ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष तहसीलदार नरेश गुर्जर को राजस्थानी परंपरा से माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया एवं किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई। महापंचायत के ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ सिंह पलेई ने बताया कि देवधाम जोधपुरिया के देवनारायण मंदिर ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश गुर्जर का राजस्थानी परंपरानुसार माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान किसानों की कई समस्याओं पर चर्चा की गई। किसान महापंचायत प्रतिनिधियों ने तहसीलदार गुर्जर से किसानों के फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद चौधरी, जिलाध्यक्ष गोपीलाल जाट, कोषाध्यक्ष मोहन लाल चौधरी, महासचिव गोविंदराम चौधरी, दुलाराम प्रजापत, बाबूलाल मीणा, लक्ष्मण लाल मीणा, राजाराम पहाड़ी, शंकर लाल मीणा मूंडिया, गिर्राज देगड़ा, जगदीश रैगर व सियाराम चौधरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
देवनारायण मंदिर ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष नरेश गुर्जर को किसानों ने किया सम्मान: किसानों की समस्याओं पर की चर्चा
By -
November 10, 2025
0
Tags: