निवाई (लालचंद सैनी): निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) के तहत उपखंड क्षेत्र में चल रहे कार्यक्रम का सोमवार को एसडीएम व निर्वाचन अधिकारी प्रीति मीणा ने निरीक्षण किया। निर्वाचन अधिकारी प्रीति मीणा ने कृषि उपज मण्डी, मायला बाग व गणगौरी बाजार में स्थित मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओं को गणना प्रपत्र वितरण करने के दौरान मतदाताओं को सभी आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने तथा निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुडी प्रत्येक प्रक्रिया को सटीकता और पारदर्शिता के साथ पूरा करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान बीएओ को तकनिकी समस्याओं के समाधान में आ रही समस्याओं को लेकर व पुनरीक्षण कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर बीएलओ कुलदीप पाराशर व रवि वर्मा सहित कई बीलओ द्वारा शहर में घर-घर पहुंचकर पुनरीक्षण कार्य का सफल आयोजन किया।
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का निर्वाचन अधिकारी प्रीति मीणा ने किया निरीक्षण
By -
November 10, 2025
0
Tags: