झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला मुख्यालय पर स्थित परमवीर पीरु सिह राउमावि झुंझुनू के सभागार में मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिला अध्यक्ष सीवील राइट सोसायटी चुरु ने बच्चों को संस्कारित शिक्षा देते हुए कहा कि टच स्क्रीन मोबाईल से दुर रहना है, ये बच्चों के लिए अभिशाप है। बीस साल से ऊपर के बच्चों के लिए इसका सदुपयोग वरदान साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि अभावों को ताकत बनाकर आगे बढ़ना है। उन्होंने बच्चों को सुबह चार बजे से पहले उठकर पढ़ना और तीन घंटे घर पर पढ़कर आने का स्वैच्छिक संकल्प दीलाया। उन्होंने कहा कि लिखकर पढना है, अंकुरित अनाज को भोजन का हिस्सा बनाना है। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षाप्रद स्वरचित कविता छुट्टी पढ़ाई रे बाबलै कठै परणाई रे, नौकरानी समझै, समझै पराई रे। सुनाकर प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल आशा नीलु ने की। कार्यक्रम में सुनिता महला, सौरभ कांतिलाल, बजरंग लाल, उर्मिला, संगीता, प्रेमी देवी आदि ने सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन रामकरण बींवाल ने किया।
3/related/default