तारा नगर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): तारा नगर के चौधरी गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी के चुनाव आयोग की एसआईआर अभियान के तहत अपने बीएलए 2 को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, एसआईआर प्रदेश प्रभारी सौरभ सारस्वत थे। शारस्वत ने तारा नगर विधानसभा से आए हुए सभी बीएलए2 को हर एक बात को बारीकी से प्रशिक्षण देते हुए कहा कि आपको यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी वर्ग, समुदाय, महिला या युवा का नाम छूटने न पाए। हम सब इस पुनरीक्षण अभियान को ईमानदारी, तत्परता और मिशन भावना से पूरा करेंगे। जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा ने संबोधित करते हुए इस अभियान को लोकतंत्र का सबसे पवित्र पर्व बताया और मंडल अध्यक्षों, बूथ अध्यक्षों को घर घर जाकर इस पर्व को मनाने के निर्देश दिए और उनके प्रश्नों के जवाब दिये। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण 4 नवंबर से शुरू होकर 4 दिसम्बर तक चलेगा। इस दौरान भाजपा के बीएलए-1 और बीएलए-2 की भूमिका बेहद अहम रहेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सरकार के बीएलओ के साथ मिलकर घर-घर जाकर 2002 की मतदाता सूची से मतदाताओं का मिलान करेंगे, जिससे फर्जी और अवैध मतदाताओं को हटाया जा सके। राठौड़ ने कहा कि हर बूथ पर भाजपा बीएलए-2 की जिम्मेदारी है कि वो अपने क्षेत्र की सूची को शुद्ध, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाए। राजनीति में ऊर्जा और उत्साह सबसे जरूरी है। बिहार चुनावो पर बोलते हुए राठौड़ ने कहा कि एनडीए अब तक की सबसे बड़ी जीत से आगे बढ़ेगा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में चौथी बार सरकार बनेगी। उन्होंने कहा, “लोग आज भी लालू जंगलराज कुशासन को याद कर कांप उठते हैं। बिहार अब बदल चुका है, यह रफ्तार पकड़ चुका है और ‘पुनः एनडीए सरकार’ का नारा हर व्यक्ति की जुबान पर है।” मिडिया द्वारा राहुल गांधी से जुड़े आरोपों पर पूछे जाने पर राठौड़ ने कहा कि यह आरोप “बेबुनियाद और बचकाने” हैं। उन्होंने कहा कि “जिन लोगों की तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, उन्होंने खुद उसका खंडन कर दिया है, इसलिए यह मुद्दा केवल राजनीति करने के लिए उठाया गया है।” ममता बनर्जी के विरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए राठौड़ ने कहा, “यह संवैधानिक काम है, इसका विरोध करना संविधान का और लोकतंत्र का विरोध करना है। अब गुंडों के बल पर या दूसरे देश के नागरिकों के सहारे सरकार बनाने का सपना ममता जी का पूरा नहीं होगा।” कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ एवं मण्डल अध्यक्ष अनूप खण्डेलवाल के नेतृत्व में सभी ने राष्ट्रगीत भी गाया। कार्यक्रम में
नगर मण्डल अध्यक्ष अनूप खंडेलवाल, राकेश जांगिड़, महावीर पूनिया, नरेश सहारण, के.के. लड्डा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।