पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भाजपा नेता राजेश दहिया ने घंडावा गांव में डीएमएफटी मद से निर्मित कुए का उद्घाटन किया। दहिया ने मुख्यमंत्री भजन लाल का आभार जताया। इस अवसर पर घंडावा सरपंच रामेश्वर, नारी सरपंच आशीष झाझड़िया, प्रभु, राजेंद्र, बाजू राम, हवा सिंह, ओम प्रकाश जांगीड, लोकेश, ओमप्रकाश कुमावत, महाबीर, नरेंद्र, मेवा सिंह, धर्मपाल, जगदीश सहित गणमान्य नागरिक बंधुओं व मातृ शक्ति की गरिमामयी उपस्थिति रही।
3/related/default