पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): 8 नवंबर 2024, शनिवार को बिरला स्कूल कनिष्ठ वर्ग (डे विंग जूनियर) में श्रीमती सपना के निर्देशन में विद्यार्थियों ने शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, जीवन पद्धति आदि विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बुपन कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने जिन शब्दों को संजोकर आज इस सभा में बोला है। इन विचारों में प्रयोग किए गए शब्द ऋषि मुनियों की खोज का परिणाम है। ऐसी प्रतियोगिताओं से बोलने की कला विकसित होती है तथा वाणी प्रखर होती है। प्राचार्य धीरेंद्र सिंह ने आयोजक मंडल को सफल आयोजन की बधाई देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
बिरला स्कूल डे विंग जूनियर में अंग्रेजी भाषण गतिविधि का किया गया आयोजन
By -
November 08, 2025
0
Tags: