जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): श्याम अरदास परिवार के तत्वाधान में मासिक कीर्तन राधेश्याम शर्मा के प्रताप नगर स्थित आवास पर आयोजित किया गया। भक्तों ने श्याम प्रभु की पावन ज्योत के समक्ष श्याम प्रभु को मीठे मीठे भावपूर्ण भजनों से कलयुग के राजा बाबा श्याम को रिझाया। भक्तों ने श्याम प्रभु के सामने अपनी अरदास रखी। संस्था का उद्देश्य भक्तों की अरदास को श्याम प्रभु तक भजनों के माध्यम से व्यक्त करना है। श्याम प्रभु का आलौकिक श्रृंगार खीर चूरमे का भोग और मीठे मीठे भाव पूर्ण भजन से श्याम प्रभु को अपनी बात कहने का मंच है। संस्था का प्रयास हर घर में श्याम प्रभु की पावन ज्योत और भजनों से श्याम प्रभु को अपने मन की बात सुनाना है। श्याम प्रभु के अरदास कीर्तन के लिए श्याम सेवक अशोक शर्मा से सम्पर्क किया जा सकता है।
3/related/default