भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

AYUSH ANTIMA
By -
0


चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): भ्रष्टाचार निरोधी ब्यूरो (ACB) की टीम ने सोमवार को चिड़ावा ब्लॉक में बड़ी कार्रवाई करते हुए राजीविका मिशन की ब्लॉक प्रभारी रेणुका और उनके सहयोगी धर्मेंद्र को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। टीम ने दोनों आरोपियों के पास से रिश्वत की नकद राशि बरामद की है। सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने एक आशा सहयोगिनी से भुगतान जारी करने के एवज में 25 हजार रुपए की मांग की थी। संबंधित महिला का पिछले नौ महीनों से भुगतान अटका हुआ था। शिकायत दर्ज होने के बाद ACB ने मामले की प्राथमिक जांच की और सोमवार को जाल बिछाया। जैसे ही सहयोगी धर्मेंद्र ने 20 हजार रुपए की रिश्वत ली, टीम ने उसे मौके पर ही दबोच लिया, बाद में प्रभारी रेणुका को भी हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई को ACB के DGP गोविंद गुप्ता, ADG स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन एवं DIG राजेश सिंह के सुपरविजन में ACB टीम के शब्बीर खान ने अंजाम दिया। टीम ने मौके से रिश्वत की राशि जब्त कर आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि ACB अब इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ब्लॉक स्तर पर रिश्वतखोरी का नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। इस कार्रवाई के बाद चिड़ावा क्षेत्र के सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मच गया है, वहीं ईमानदार कर्मचारियों और आम लोगों में राहत की उम्मीद जगी है कि भ्रष्टाचार पर अब सख्त नकेल कसी जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!