जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (UEM), जयपुर को यह गौरव प्राप्त है कि वह एआईसीटीई वार्षिक नॉर्थ वेस्टर्न रीजनल मीट ऑफ यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ (UHV) वॉलंटियर्स की मेज़बानी 14 से 16 नवम्बर, 2025 तक करेगी। यह आयोजन अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE), शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में तथा यूएचवी फाउंडेशन, नई दिल्ली के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस बैठक में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के 50 से अधिक विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, संसाधन व्यक्ति एवं प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस अवसर पर शिक्षा प्रणाली में यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज़ के समावेश पर विचार-विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलदीप रांका होंगे, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ.नीतू भगत, निदेशक, एनसीसी-आईपी, एआईसीटीई, समारोह की शोभा बढ़ाएंगी।
सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रमुख शिक्षाविदों में प्रो. (डॉ.) बिस्वजॉय चटर्जी, कुलपति, यूईएम जयपुर; प्रो.एनआर चौधरी, कुलपति, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, कोटा; प्रो.बीपी सरस्वत, कुलपति, कोटा विश्वविद्यालय; प्रो.प्रमोद येोले, कुलपति, राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज़; प्रो.विक्टर गम्भीर, कुलपति, जेसीआरसी विश्वविद्यालय; डॉ.डीवी एस. भगवनुलु, प्रो-वाइस चांसलर, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी; प्रो.ईना शास्त्री, कुलपति, बनस्थली विश्वविद्यालय तथा प्रो.राजीव सक्सेना, राजस्थान के राज्यपाल के नामित सदस्य शामिल होंगे।
विशेष अतिथि एवं संसाधन व्यक्ति के रूप में प्रो.एचडी चारण, अध्यक्ष, नेशनल कमेटी, आईसी, एआईसीटीई; डॉ.रजुल अवस्थाना, चेयरपर्सन, यूएचवी फाउंडेशन तथा डॉ.कुमार सम्भव, निदेशक, यूपीआईडी, नोएडा उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन डॉ.बीके शर्मा एवं डॉ.पियूष शर्मा, उत्तर-पश्चिम क्षेत्रीय संयोजक, एआईसीटीई यूएचवी समिति के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। स्थानीय कार्यक्रम संयोजक के रूप में डॉ.मुकेश यादव, प्रो.दिप्ता मुखर्जी, डॉ.स्नेहलता ढाका एवं डॉ.शिवम चौहान की टीम कार्यक्रम का संचालन करेगी। यह तीन दिवसीय बैठक उत्तर-पश्चिम भारत में मूल्य-आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित करने, सहयोग को सुदृढ़ करने तथा साझा दृष्टिकोण को और गहरा करने का उद्देश्य रखती है।