झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वावधान में डॉक्टर्स डे एवं सीए दिवस पर डॉक्टर्स एवं सीए का दुपट्टा ओढाकर माल्यार्पण के साथ प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया गया। डॉक्टर्स में डॉ.अनिल महलावत, डॉ.संदीप महला, डॉ.संजय कटेवा, डॉ.मुकेश बेनीवाल, डॉ.त्रिवेणी शर्मा, डॉ.सारिका अग्रवाल, डॉ.मोहम्मद असलम, चार्टर्ड एकाउंटेन्ट में सीए लोकेश शर्मा, सीए मनीष मित्तल एवं सीए अंकुर हलवाई का सम्मान किया गया। जानकारी देते हुए क्लब पीआरओ लायन अशोक सोनी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन डॉ.देवेंद्र सिंह शेखावत, क्लब सचिव लायन गोपाल कृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन भागीरथ प्रसाद जांगिड़, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास, लायन शिव कुमार जांगिड़ एवं लायन शकुंतला पुरोहित उपस्थित थे।
3/related/default