झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चुना चौक विकास समिति की प्रेरणा से लायंस क्लब झुंझुनू एवं श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में तुलसी लगे गमलों का वितरण श्रीमती गिन्नी देवी राधा वल्लभ जी खेतान ट्रस्ट के सौजन्य से बुधवार प्रातः 6.30 बजे राणी सती रोड स्थित इंदिरा पार्क में चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित एवं योग प्रशिक्षक नेकीराम धुपिया के सान्निध्य में किया गया। जानकारी देते हुए श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉक्टर डी.एन.तुलस्यान ने बताया कि इस अवसर पर तुलसी लगे गमलों का वितरण चुना चौक विकास समिति के अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, संरक्षक डॉ डी.एन तुलस्यान, शुभकरण चोपदार, मूलसिंह किसनावत, पवन शर्मा टाइपिस्ट, जितेंद्र खाजपुरिया, दिवाकर शर्मा, सुभाष पुरोहित, नीरज गोयल, राजेंद्र सोनी, श्रवण रिंगसिया, किशोर जांगिड़, प्रेम स्वामी, रवि पंसारी, डॉ.अनिता सैनी, डॉ.गुप्ता, मंजू टिबडा सहित चूना चौक विकास समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य तथा पार्क में प्रति दिवस प्रातः योग में भाग लेने वाले पुरुष एवं महिला उपस्थिति थे। विदित है कि तुलसी लगे गमलों का पिछले कई वर्षों से लगातार वितरण किया जा रहा है एवं शहर की चुनिन्दा विभिन्न एरिया एवं विभिन्न कांप्लेक्सो में वितरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिन्हें भी तुलसी लगे गमला लगा लेना हो चुना का चौक रानी सती रोड स्थित आशीर्वाद पैलेस पर आकर ले सकता है।
राणी सती रोड स्थित इंदिरा पार्क में तुलसी लगे गमलों का वितरण सम्पन्न
By -
July 02, 2025
0
Tags: