जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। डॉ.मुखर्जी की पावन स्मृतियों को नमन किया।
मदन राठौड़ ने कहा कि अपने प्रखर राष्ट्रवादी विचारों और कार्यों से माँ भारती को गौरवान्वित करने वाले महान विचारक, कार्यकर्ताओं के प्रेरणापुंज, विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तम्भ डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म-जयंती पर उन्हें नमन करता हूँ। राठौड़ ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से दो विधान, दो निशान और दो प्रधान समाप्त करने के लिए श्रद्धेय डॉ.मुखर्जी जी अपने जीवन के अंतिम क्षणों तक संघर्षरत रहे। माँ भारती की एकता, अखंडता और सम्मान के लिए दिया गया अमर बलिदान अनंतकाल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा और समर्पण की प्रेरणा देता रहेगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा, प्रदेश कार्यालय प्रभारी मुकेश पारीक, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा, कार्यालय सह प्रभारी रजनीश चनाना, प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र कटारा, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ संयोजक मनीष पारीक सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।