बहरोड़: मंथन फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित मंथन स्पेशल स्कूल व थैरेपी सेंटर में गुरुवार को भामाशाहों द्वारा फर्नीचर भेंट किया गया।
मंथन सचिव डॉ.सविता गोस्वामी ने बताया कि फिजियोथैरेपिस्ट डॉ.मोनिका शर्मा व अजय कालिया द्वारा संस्था विजिट की गई तथा सुचारू संचालन हेतु एक अलमारी भेंट की गई, साथ ही बच्चों को फल व जूस वितरित किए गए। मंथन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका आभार व्यक्त किया गया। इसी कड़ी में जय श्री श्याम मासिक सेवा समिति रोहिणी, नई दिल्ली द्वारा एक बुक शेल्फ व सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु स्पीकर भेंट किया गया। इस सहयोग हेतु संस्थापक डॉ.पीयूष गोस्वामी ने समिति सदस्य सीए मनोज अग्रवाल सहित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया।