अलवर (ब्यूरो): पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा खेरली रेल ग्राम पंचायत में उपखंड अधिकारी श्यामसुंदर चेतीवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया, जिसमें जिसमें पीएम आवास हेतु पात्र परिवारों से आवेदन लिए गए। इसके अलावा विद्युत विभाग द्वारा मौके पर ही विद्युत लाइनों को टाइट करने की परिवेदनाओं को स्वीकार कर मौके पर ही बिजली के तारों को ठीक किया गया, इसके अलावा राजस्व विभाग से संबंधित प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर उपखंड अधिकारी द्वारा समस्त कर्मचारियों को उचित समय पर राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु निर्देशित किया गया। इस शिविर में तहसीलदार मदन जाट, नायब तहसीलदार दिनेश मीणा, ग्राम पंचायत सरपंच प्रशांत सिंह, गांव विकास अधिकारी अमित कुमार, आदित्येन्द्र कुमार, संतोष कुमार, पटवारी शिवराम सिंह, प्रधानाचार्य सुनीता बाई मीणा, कृषि विभाग से पुष्पेंद्र कुमार, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर विवेक शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
3/related/default