बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में "एक पेड़ माँ के नाम" के तहत सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन

AYUSH ANTIMA
By -
0


बीकानेर (श्रीराम इंदौरिया): बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा प्रदेश की तकनीकी शिक्षा के परिदृश्य में पर्यावरण संरक्षण एवं हरीतिमा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार के अभियान "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के तहत कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय परिसर में स्थित नवनिर्मित कैंटीन एवं हॉस्टल में सामूहिक पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसम्पर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस अवसर पर कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग एवं संकाय सदस्यों ने सामूहिक पौधारोपण कर सभी से अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाए जाने का आव्हान किया। साथ ही इस अवसर पर विश्वविद्यालय अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, (यूसीईटी), इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर (ईसीबी) में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में इसीबी प्राचार्य डॉ.ओपी जाखड़, कुलसचिव श्रीमती रचना भाटिया, वित्त नियंत्रक हनुमान शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.मुकेश जोशी सहित विभिन्न विभागों के डीन एवं संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।
कुलगुरु प्रो.गर्ग ने अपने संबोधन में कहा कि "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान की पहल का मुख्य उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति को बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा। यह एक समन्वित एक प्रयास है जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। माँ और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार हैं और इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी को सजगता के साथ निभाएं। हमारे प्रदेश की जन कल्याणकारी सरकार हरित प्रदेश की संकल्पना को साकार करने को लेकर प्रतिबद्ध है। डीन अकादमिक डॉ.यदुनाथ सिंह ने कहा कि यह अभियान धरती माता द्वारा प्रकृति के पोषण और हमारी माताओं द्वारा मानव जीवन के पोषण के बीच समानता दर्शाता है। इसका उद्देश्य हमारी माताओं के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान के प्रतीक के रूप में एक पेड़ लगाकर और पेड़ों और धरती माँ की रक्षा करने का संकल्प लेकर इस संबंध को रेखांकित करना है। इस अभियान का उद्देश्य न केवल पेड़ लगाना है, बल्कि लोगों को उनकी सुरक्षा और देखभाल की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना भी है। वृक्षारोपण से एक सुदृढ़ पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण भी होता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!