पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा

AYUSH ANTIMA
By -
0



झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय सम्बल पखवाड़े के अंतर्गत जिले में योजनाओं के सफल एवं प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग की अध्यक्षता में गुरुवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे वहीं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। कलेक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अंत्योदय पखवाड़े के दौरान राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर एवं पारदर्शी रूप से पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ आमजन की समस्याओं की सुनवाई करें और मौके पर ही निराकरण सुनिश्चित करें। डॉ.गर्ग ने कैंप आयोजन को सफल बनाने के लिए गांव स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कैंप स्थल पर संबंधित विभागों की जानकारी युक्त बैनर प्रदर्शित किए जाएं ताकि लोगों को योजनाओं की स्पष्ट जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी अधीनस्थ कर्मचारी निर्धारित समय पर कैंप स्थल पर उपस्थित रहें और स्थानीय स्तर की समस्याओं का त्वरित समाधान करें। इसके अतिरिक्त, आगामी बारिश के मौसम को देखते हुए उन्होंने बाढ़ एवं आपदा राहत के मद्देनजर उपखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा उसके सुचारू संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

*शिविरों में होने वाले प्रमुख कार्य*

- लंबित पत्थरगढ़ी और सीमाज्ञान प्रकरणों का निस्तारण।
- लंबित नामान्तरणों का निस्तारण।
- लंबित कुरेंजात रिपोर्ट तैयार करना।
- रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण।
- आपसी सहमति से बंटवारा।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवारों का सर्वे।
- पंडित दीनदयाल उपाध्याय। गरीबी मुक्त गांव योजना में बीपीएल परिवारों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु आवेदन।
- स्वामित्व पट्टे बनाना एवं वितरण करना।
- पानी की टंकियों की साफ-सफाई करवाना।
- लंबित नल कनेक्शन जारी करना।
- लीकेज की मरम्मत और जल-दबाव जांच।
- नहरों के पटरों की सफाई एवं मरम्मत करना।
- नर्सरियों से पौधा वितरण करना।
- मृदा नमूनों का संग्रहण एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण करना।
- जल संरक्षण के कार्यों की स्वीकृति। 
- विद्युत लाइनों के ढीले तारों को सही करना। 
- विद्युत लाइनों के पास पेड़ पौधों की कटाई।
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा। अधिनियम (एनएफएसए) के नवीन प्रकरणों का निस्तारण। 
- नालों की साफ सफाई व मरम्मत।

*यह रहे मौजूद*

बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अजय कुमार आर्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह गोदारा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजपाल सिंह, एवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता एम के टिबडा़, सीएमएचओ डॉ.छोटेलाल गुर्जर, जिला रसद अधिकारी डॉ.निकिता राठौड़, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.राजेंद्र सिंह लांबा, उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.विजयपाल कस्वा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.शिवरतन, समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक डॉ.पवन पूनिया, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता अरविंद लामोरीया, आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ.जितेंद्र स्वामी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपखंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!