झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिला कलक्टर डॉ.अरुण गर्ग ने शहर की गौ सेवा को समर्पित श्री गोपाल गौशाला झुंझुनू का रविवार सुबह 10.30 बजे अवलोकन किया।
उन्होंने गोशाला परिसर में स्थापित मंदिर, रामसेतु पत्थर, गौ चिकित्सालय, गौ-वाटिका, विभिन्न गौ आवास, गिर गाय दुग्ध वितरण केन्द्र, निर्माणाधीन गोबर गैस प्लांट, गोशाला मुख्य द्वार पर कृष्ण रथ, कबूतर खाना, गायों को नहलाने के फव्वारे इत्यादि परिसर में देखकर मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि निश्चय ही गो सेवा के क्षेत्र में प्रबन्ध समिति बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। जिला कलक्टर डॉ.गर्ग ने अपने हाथों से गौमाता को गुड, हरी सब्जी एवं गेहूं के आटे से बनी रोटियां खिलाकर गौसेवा की। इस अवसर पर उन्होंने गौशाला, नन्दीशाला, मंड्रेला रोड स्थित खेत एवं चूरू बाईपास स्थित भूमि पर गौशाला की ओर पर्यावरण की मुहिम में किए जाने वाले वृक्षारोपण का शुभारंभ प्रतीक रूप से गोवाटिका में पौधा लगाकर किया। कार्यक्रम के दौरान श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के तत्वाधान में श्रीमती गिन्नी देवी राधाबल्लभ खेतान ट्रस्ट के सौजन्य से गोशाला में स्थापित वॉटर कूलर का उद्घाटन जिला कलेक्टर डॉक्टर गर्ग ने फीता खोलकर किया। कार्यक्रम में गौशाला कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद खण्डेलिया एवं सचिव नेमी अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित सदस्यों ने जिला कलक्टर को दुपट्टा औढाकर माल्यार्पण के साथ गौ माता का प्रतीक चिह्न भेंटकर उनका स्वागत अभिनन्दन किया। इस अवसर पर वॉटर कूलर दानदाता खेतान ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टी परमेश्वर हलवाई का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ.डीएन तुलस्यान ने किया। इस अवसर पर कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रमोद खण्डेलिया, मंत्री नेमी अग्रवाल, हरीश तुलस्यान, आनन्द टिबडा, विपिन राणासरिया, संजू राणासरिया, ताराचंद गुप्ता भौडकीवाला, अशोक केडिया, कैलाश चन्द्र सिंघानिया, रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, विनोद केडिया, संदीप केडिया, नरोत्तम लाल राणासरिया, अंकुर चुडैलावाला, सीए पवन केडिया, परमेश्वर हलवाई, प्रमोद टिबडा, पवन पाण्डला, अनिल मिश्रा एवं डाक्टर डी.एन.तुलस्यान सहित अन्य गो भक्त बड़ी संख्या में उपस्थित थे।