अम्बेडकर शिक्षा समिति की ग्रामीण प्रतिभा सेमिनार आयोजित: छात्र लक्ष्य बनाकर पढ़े

AYUSH ANTIMA
By -
0


पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): समीपवर्ती गांव झेरली में अम्बेडकर शिक्षा समिति ने ग्रामीण प्रतिभा खोज सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समिति संरक्षक रोहिताश महरानिया थे जबकि अध्यक्षता पूर्व अध्यापक लीलाधर भूपेश ने की। महरानिया ने कहा शिक्षा ही वह साधन है, जो तरक्की के सभी रास्ते खोलती है, इसलिए पढना बहुत जरूरी है। लक्ष्य निर्धारित कर पढ़े, सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने सभी अभिभावकों का आह्वान किया की हर सूरत में बच्चों को पढ़ाए जरूर अम्बेडकर शिक्षा समिति आपके साथ है। किसी प्रकार की कमजोरी महसूस नहीं करें, मेघावी छात्रों की हरसम्भव मदद करने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर समिति के कार्यकर्त्ता सजन महरिया का सम्मान किया गया। जरूरतमंद छत्रों को समिति की और से पाठ्य समग्री वितरित की गईं। अध्यक्ष भूपेश ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर 20 बच्चों को कॉपीया वितरित की गई। इस अवसर पर सज्जन मेहरिया, हरिराम महरिया, पलसिंह भूपेश, विमला देवी, सरोज देवी, मंजू देवी, संतोष देवी सुमन, सुसीला देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, कविता देवी आदि उपस्थित थे। संचालन समिति सचिव सीताराम पंवार ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!