चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शहर की कॉलेज रोड के समीप सनातन आश्रम पोद्दार पार्क स्थित श्री पीठ महालक्ष्मी धाम के वार्षिक महोत्सव के तहत रविवार को हवन हुआ। धाम के अधिष्ठाता पं.प्रभुशरण तिवाड़ी के सानिध्य में आचार्य पंडित नरेश शास्त्री के आचार्यत्व में पंडित बालकृष्ण चौरासिया और अन्य विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार के मध्य आहुतियां दिलाई। इस दौरान विश्व कल्याण और शांति की कामना की गई। हवन में मुख्य यजमान पवन कुमार ढाणी वाला
ने सपत्नीक आहुतियां दी। इस दौरान वाणी भूषण पंडित प्रभुशरण तिवाड़ी ने श्रीसुक्त पाठ किया और माता महालक्ष्मी की महिमा का बखान करते हुए कहा कि सच्चे मन से निस्वार्थ भाव से की गई श्री और हरि की आराधना से जीवन में ना केवल खुशहाली आती है बल्कि भगवान नारायण के साथ ही लक्ष्मी जी कृपा दृष्टि भी ऐसे मनुष्य के जीवन पर हमेशा रहती है। यज्ञ पूर्णाहुति के बाद यज्ञ भगवान की आरती हुई व मां महालक्ष्मी की महाआरती हुई, जिसमें सभी ने भक्ति भाव से हिस्सा लिया। इसके बाद भगवान को प्रसाद का भोग लगाकर सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सत्यनारायण चौधरी, महेश पोद्दार, कैप्टन शंकर लाल महारानियां, राजीव-संजीव व्यास, धर्मपाल मिठारवाल, पूर्व पार्षद शिवलाल सैनी, पीसीपी स्कूल निदेशक विक्रम जांगिड़, महेंद्र बदनगढ़िया, राधेश्याम जांगिड़, सेवानिवृत लेखाधिकारी सुरेन्द्र जोशी, यादव प्रसाद शर्मा, गणेश चेतीवाल, रामनिवास जांगिड़, डॉ.तरुण जोशी, अनिल लांबीवाला, सांवरमल तिवाड़ी, फूलचंद भगेरिया, तेजप्रकाश सोनी, बाबूलाल घोघलिया, अनिल लांबीवाला, रजनीकांत तामड़ायत, मातादीन महर्षी, रत्तीराम राजोतिया, प्रकाश शर्मा, मास्टर महेंद्र मेघवाल, गिरधर गोपाल महमिया, सुरेश शेखावत, सत्यनारायण शर्मा, मातादीन शर्मा, रत्तीराम राजोतिया, महेंद्र सैनी, अमर राज पंडित, कमलकांत पुजारी, परमहंस पंडित गणेश नारायण, साधना स्थली महंत विनोद चौरासिया, विवेक तिवाड़ी, कार्तिकेय, पार्थ सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु मौजूद रहे।