झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार को संत शिरोमणि खाँसोली धाम चूरू पीठाधीश्वर नवरतनगिरी महाराज के सान्निध्य में गाड़िया टाउनहॉल में आयोजित हुए ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 में समाज के 325 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा गुरुजी ने कहा कि अभी दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा में सफल उच्च अंक प्राप्त कर समाज के बालक बालिकाओ ने समाज व जिले का नाम रोशन किया है। श्रेष्ठ अंक लाने वाले छात्र छात्राएँ समाज के भविष्य का निर्माण करेंगे। शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है। मुख्य वक्ता के रूप में सीनियर आईपीएस आयुक्त यातायात जयपुर संभाग योगेश दाधीच ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी छात्र गीता का अध्ययन अवश्य करें, गीता के सार में में ही निहित है युवाओं की शिक्षा व संस्कार। सभी विद्यार्थियों को अर्जुन बनकर कृष्ण जैसा गुरु तलाश कर अपने लक्ष्य पर निशाना रखते हुए अध्ययन करना होगा। सेवानिवृत्त आईजी हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी हमारी सामाजिक न्याय की लड़ाई व प्रगति को कमज़ोर करती है, इसलिए प्रत्येक विप्र को अपने संस्कार व नैतिक मूल्यों को बनाए रखना जरूरी है। विप्र फाउंडेशन के प्रदेश संगठन महामंत्री सतीश शर्मा ने संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगामी योजनाओं की जानकारी दी। आयुक्त विकास प्राधिकरण सीकर जेपी गौड़ ने कहा कि सामूहिक कार्यक्रमों एवं एकत्रीकरण से समाज में जागरूकता एवं मजबूती आती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकान्त शर्मा ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस वर्ष के दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में समाज के छात्र छात्राओं ने अप्रतिम सफलता प्राप्त की है।शर्मा ने समाज की एकता व अखंडता के लिए शिक्षा के साथ राजनैतिक मजबूती की बात भी कही। इनके अलावा उपखंड अधिकारी मलसीसर पंकज शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद (रजि) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला, विप्र फाउंडेशन प्रदेश मंत्री विकास शर्मा डुमोली, गौड़ ब्राह्मण महासभा ज़िलाध्यक्ष पवन शर्मा देरवाला, राजस्थान ब्राह्मण महासभा जिलाध्यक्ष अरविंद पारीक, दाधीच सेवा समिति के ज़िलाध्यक्ष रामनिवास दाधीच, खांडल विप्र संगठन के ज़िलाध्यक्ष विकास शर्मा लोटिया, पारीक समाज सेवा समिति के जिलाध्यक्ष संजय पारीक, पुजारी सेवक महासंघ के जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी भी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ नवरत्न गिरी महाराज के सानिध्य में अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर पंडित हरिकिशन शुक्ला द्वारा मंत्रोच्चार से मंगलाचरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विफा के जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया व शिक्षाविद डॉ.विद्या पुरोहित द्वारा किया गया जबकि धन्यवाद वशिष्ठ शर्मा ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम संयोजक उमाशंकर महमिया ने बताया कि प्रतिभावान छात्र छात्राओं को, जिन्होंने कक्षा 10वी व बारहवीं में 90 प्रतिशत एवं उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं। उन 325 प्रतिभाओं को विप्र फाउंडेशन की टीशर्ट, कैप, बैज, दुपट्टा, मैडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सात वर्षीय न्वयंशी मिश्रा, कक्षा दसवीं में 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा अनन्या शर्मा, कक्षा बारहवीं में 99.40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली छात्रा कीर्तिका माटोलिया ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर एडवोकेट सुशील जोशी, एडवोकेट मनोज शर्मा, प्रदीप शर्मा अलसिसर, अनिल जोशी, अमित पांडे, श्याम सुंदर शर्मा, रमेश चौमाल, डॉ.आशा शर्मा, डॉ.पूनम शर्मा, डॉ.भावना शर्मा, डॉ.शशि मरोलिया, ममता शर्मा, राकेश सहल, चन्द्र प्रकाश शुक्ला, रवि शुक्ला, शिवचरण पुरोहित, लीलाधर पुरोहित, नरेंद्र शर्मा, विजय शंकर जोशी, अमृत जोशी, विकास पुरोहित, प्रदीप शर्मा बगड़, राकेश शर्मा बगड़, पृथ्वीराज शर्मा, सुभाष शर्मा चिड़ावा, प्रमोद पछलाँगिया, राजाराम सुरोलिया मुकुंदगढ़, जगदीश प्रसाद शर्मा, संत कुमार निर्मल पिलानी, श्रीराम ढण्ड, डॉ.राधा रमण शर्मा, किशोर थलिया मंडावा, विनोद शर्मा सूरजगढ़, चिरंजीलाल चौमाल, सुधीर चौमाल, सांवरमल परासर मलसीसर, ओमप्रकाश सर्राफ नवलगढ़, कपिलेश बिसाऊ, नरोत्तम शर्मा मंडरेला, ओमप्रकाश बोहरा पचेरी, महावीर भेडा गुढ़ा, निखिल शर्मा खेतड़ी, ईश्वर पांडे बुहाना सहित जिलेभर से विप्रजन उपस्थित रहे।
ब्राह्मण प्रतिभा सम्मान समारोह में हुए 325 छात्र छात्राएँ सम्मानित
By -
July 06, 2025
0
Tags: