निवाई (लालचंद सैनी): राष्ट्रीय राजमार्ग पर भाजपा शहर मण्डल व कुमावत समाज के तत्वावधान में पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत का स्वागत किया एवं क्षेत्र में राज्य सरकार द्वारा संचालित पशुपालन की योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस दौरान भाजपा शहर मण्डल महामंत्री डॉजयनारायण कुमावत, प्रेमचन्द कुमावत, जगदीश खोवाल, मदन उदयवाल, शालू कुमावत, उषा कुमावत, छीतरमल उदयवाल, मुकेश खुखवाल, ओमप्रकाश जूनवाल, राजेंद्र खोवाल, बंटी, रामसहाय, भगवान, त्रिलोक, परमेश्वर महरावडिया, विनोद, जीतू व रामविलास सहित भाजपा के कई पदाधिकारी व कुमावत क्षत्रिय समाज के लोगों ने मंत्री से क्षेत्र में पशुपालन की योजनाओं को लेकर चर्चा की।
3/related/default