जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): सोसाइटी फॉर पब्लिक ग्रीवेंस (SPG), इंडिया ने अपने अध्यक्ष प्रो.बीडी रावत और सचिव डॉ.गोविंद रावत (एडवोकेट) के नेतृत्व में निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर एक भव्य धार्मिक यात्रा का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस आध्यात्मिक रूप से समृद्ध पहल के अंतर्गत कई प्रमुख मंदिरों के दर्शन कराए गए। SPG की चेयरपर्सन कमेटी के सदस्यों में कैलाश चंद बड़ाया और श्रीमती मोहिनी देवी ने जानकारी दी कि चौड़ा रास्ता स्थित पावन ताड़केश्वर नाथ मंदिर में आम, गन्ना, अनार, बेल, मीठा नींबू और फालसे के रस से छः रसों का अभिषेक किया गया। इसके उपरांत राधा गोविंद मंदिर, कर्दनी में जल यात्रा और विशेष श्रृंगार तथा बाद में चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर मंदिर में दिव्य दर्शन का आयोजन किया गया। धार्मिक यात्रा का समापन चौड़ा रास्ता स्थित भरूनाथ जी मंदिर में विशेष श्रृंगार एवं दिव्य दर्शन के साथ हुआ। SPG की समन्वयक श्रीमती गिर्राज देवी, डॉ.गुंजन रावत, श्रीमती सोनल, सीए प्रियांका, श्रीमती चित्रकला, श्रीमती चंद्रकांता, श्रीमती शेल्ला, श्रीमती निधि एवं श्रीमती राधिका ने बताया कि यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। 480 से अधिक प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने इसमें सक्रिय रूप से भाग लिया, जिससे यह एक ऐतिहासिक धार्मिक पहल बन गई। इस यात्रा का उद्देश्य युवा पीढ़ी में धार्मिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना को जागृत करना है।
निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर सोसाइटी फॉर पब्लिक ग्रीवेंस (SPG), इंडिया द्वारा धार्मिक यात्रा का आयोजन
By -
June 08, 2025
0
Tags: