ग्राम भैंसडावत व फाहरी में सांसद संपर्क एवं कृषि कार्यक्रम हुआ आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (ब्यूरो): केन्द्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने रामगढ क्षेत्र के गांव भैंसडावत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम रामबास, भैसडावत, दोंगडी व सेमला खुर्द तथा ग्राम फाहरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फाहरी में ग्राम नसवारी, फाहरी, खरसनकी व तालडा के लिए आयोजित सांसद संपर्क एवं कृषि कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद कर उनकी परिवेदनाओं को सुनकर मौके पर ही उनका निस्तारण किया, साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर उन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु जागरूक किया। यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनका लक्ष्य है कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति तक पहुंचे, इसके लिए सांसद संवाद यात्रा एवं कृषि कार्यक्रम निरन्तर जिले में चलेगा। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के समग्र विकास के लिए एक खाका तैयार कर उस पर कार्य करना है।

*भैंसडावत में किया उप स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण एवं पुस्तकालय कक्ष के निर्माण कार्य का शिलान्यास, कहा स्थानीय स्तर पर मिलेगी चिकित्सा सुविधाएं*

यादव ने ग्राम भैंसडावत में उप स्वास्थ्य केंद्र के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन एवं ग्राम खरसनकी में सांसद निधि कोष से पुस्तकालय कक्ष मय बरामदा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र से आसपास के लोगों को स्थानीय स्तर पर ही अच्छी चिकित्सा सुविधा मुहैया होगी। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत करने व आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में सरकारी योजनाओं कार्यक्रमों एवं नीतियों के बारे में आमजन को बताया। उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी आधुनिक डिजिटल शिक्षा स्थानीय स्तर पर मिल सके इसके लिए 100 ई-लाइब्रेरी बनवाई जा रही है, जिसमें करीब 70 ई-लाइब्रेरियां प्रारम्भ हो चुकी है। इस दौरान रामगढ विधायक श्री सुखवंत सिंह ने केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव का रामगढ क्षेत्रा के लिए लगातार दिलाई जा रही सौगातों के लिए आभार जताया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!