अलवर (ब्यूरो): मालाखेड़ा पंचायत समिति सदस्य के वार्ड नंबर 16 के उप चुनाव रविवार को सुबह 7 बजे शुरू हुए। इस वार्ड में कुल 3639 मतदाता है, जो अपने मत का उपयोग 5 बजे तक कर पाए। रविवार को भगवान भास्कर का प्रकोप दिखाई दिया और बढ़ता तापमान और तेज धूप भी मतदाताओं को नहीं रोक सकी। वही शारीरिक रूप से दिव्यांग मतदाता को उनके परिजन लेकर पहुंचे, महिलाएं भी मतदान करने में पीछे नहीं रही।
*मालाखेड़ा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 16 मे मतदान ढाकपुरी तथा जमालपुर में पोलिंग बूथ पर हुआ*
पंचायत समिति की उप निर्वाचन अधिकारी नवज्योति कवरिया ने बताया कि मतदान पोलिंग बूथ पर शांतिपूर्ण हुआ है, जिसमें मिर्जापुर, ढाकपुरी और पीला ढाबा गांव के मतदाता ने वोट डाला हैं। पोलिंग बूथ दो स्कूलों पर बनाया गया था। आदर्श मतदान हो, इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से वार्ड के उप चुनाव में मुस्तैद दिखाई दिया। मतदान करने आई महिला और पुरुषों ने बताया कि इसी वार्ड से पहले निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू राम विजयी हुआ था, जिसका आकस्मिक निधन हो गया। अब उसके लिए उपचुनाव हुआ है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है।
*मतदाता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए तीन स्थानों पर पर्ची बनाने वाले वॉलिंटियर रहे मौजूद*
कमल कुमार चौधरी ने बताया कि यह 70 वर्ष के बुजुर्ग शारीरिक रूप से दिव्यांग है, तेज धूप व गर्मी होने के बावजूद भी वोट देने के लिए आए हैं।