जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): स्वामी केशवानंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट एवं ग्रामोत्थान, जयपुर में कंप्यूटर साईन्स एवं इंजीनियरिंग विभाग ने 19 जून, 2025 से 1 अगस्त, 2025 तक दो विशेष समर इंटर्नशिप कार्यक्रम की शूरुआत की। IoT सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इंटर्नशिप कार्यक्रम में नागारो के इंडस्ट्री विशेषज्ञ एवं IIT खड़गपुर तथा IIT जोधपुर के शिक्षाविदों के मार्गदर्शन में IoT प्रोडक्ट डेवलपमेंट में व्यापक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। साथ ही, विभाग में "पायथन, डेटा एनालिसिस विद पांडास एवं नम्पाई एवं डेटा इंजीनियरिंग बेसिक्स" पर डेटा साईन्स एवं इंजीनियरिंग इंटर्नशिप भी आयोजित हुई। ये पहल तकनीकी शिक्षा एवं इंडस्ट्री-अकादमिक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए एसकेआईटी जयपुर की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती हैं। कंप्यूटर साईन्स विभाग के प्रमुख प्रो.मेहुल महर्षि ने कहा, "ऐसे इंटर्नशिप मॉडल IoT एवं डेटा साईन्स दोनों कार्यक्षेत्र में महत्वपूर्ण कौशल अंतराल को संबोधित करते हैं।" इन कार्यक्रमों में सैद्धांतिक आधारों को व्यावहारिक अनुप्रयोगों के साथ संयोजित करने वाला कठोर पाठ्यक्रम शामिल है, जिसे अनुभवी कोऑर्डिनेटर डॉ.योगेंद्र गुप्ता, दिनेश कुमार एवं विक्रम खंडेलवाल द्वारा सुगम बनाया गया है। यह शैक्षिक पेशकश एसकेआईटी को इंडस्ट्री 4.0 की तकनीकी जरुरत के लिए इंजीनियरिंग छात्रों को तैयार करने में अग्रणी बनाती है।
एसकेआईटी जयपुर में राष्ट्रव्यापी भागीदारी के साथ IoT एवं डेटा साईन्स के क्षेत्र में हुई ड्यूल समर इंटर्नशिप की शुरुआत
By -
June 19, 2025
0
Tags: