जयपुर: अखिल भारतीय कलवार कलाल कलार जायसवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक पूरन चंद झरीवाल एवं राजस्थान प्रभारी लोकेश जायसवाल की अनुशंषा पर राजस्थान अध्यक्ष नरेश धानावत एवं जयपुर जिला महामंत्री मदन जायसवाल की सहमति से जिला अध्यक्ष अतुल सेठी ने इन समाजसेवियों को जयपुर जिले की कार्यकारिणी में वरिष्ठ सचिव मनोनीत किया है। उन्हें अनेकों समाज बंधुओ ने जयपुर जिला वरिष्ठ सचिव बनने पर बधाइयां दी। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो ने बधाइयां देने वालों का आभार व्यक्त किया।
डॉ.मनीष, भानु प्रकाश, मनन, राकेश एवं लखन जायसवाल बने जयपुर जिला वरिष्ठ सचिव
By -
June 19, 2025
0
Tags: