कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय के नजदीक यादव कॉलोनी में स्थित आयुष्मान जनाना हॉस्पिटल में एक प्रसुता ने एक साथ तीन बच्चों (ट्रिपलेट्स) को सफलतापूर्वक जन्म देकर एक दुर्लभ और सराहनीय चिकित्सा उपलब्धि को जन्म दिया। इस जटिल प्रसव में हॉस्पिटल की सम्पूर्ण टीम की सूझबूझ और तत्परता ने इसे सफल बनाया। हॉस्पिटल निदेशक व वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.रमेश कुमार गुर्जर ने बताया कि ग्राम अमाई निवासी प्रसुता नचिता पत्नी बलेश गुर्जर का 05 जुन को संस्थान में एक बेहद चुनौतीपूर्ण और भावनात्मक केस सामने आया। एक साथ तीन बच्चों का जन्म, यानी ट्रिपलेट्स डिलीवरी यह एक हाई-रिस्क प्रेग्नेंसी थी। जिसमें समय-समय पर जटिलताएं आ सकती थीं। हमने पूरी गर्भावस्था के दौरान माँ की विशेष निगरानी की, पोषण व मानसिक सहयोग दिया और समय पर सुरक्षित ऑपरेशन के माध्यम से डिलीवरी सफलतापूर्वक की। जिसके बाद माँ और तीनों नवजात शिशु पूरी तरह से स्वस्थ हैं। यह सिर्फ चिकित्सा का नहीं, विश्वास, टीमवर्क और समर्पण का परिणाम है। मेरा सभी गर्भवती महिलाओं से अनुरोध है अगर गर्भावस्था हाई रिस्क हो तो सही समय पर विशेषज्ञ से परामर्श लें। सुरक्षित मातृत्व हर महिला का अधिकार है। उन्होंने बताया कि ट्रिपलेट डिलीवरी एक उच्च जोखिम वाली स्थिति होती है, परंतु समुचित देखरेख और टीम वर्क के कारण यह सफलता हांसिल हो सकी। शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.विकास गुर्जर ने जानकारी दी कि तीनों नवजात शिशु स्वस्थ हैं और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। प्रसव के दौरान नर्सिंग स्टॉफ विनोद कसाना, पांची, रिंकू यादव, सत्यवीर रावत ने भी विशेष भूमिका निभाई। हॉस्पिटल प्रबंधन टीम के सदस्य विक्रम एवं सुगन ने व्यवस्थाओं को सुचारु रूप से संचालित किया और टीम को हर आवश्यक सहयोग प्रदान किया। परिवारजनों ने संतोष और खुशी प्रकट करते हुये अस्पताल टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान जनाना हॉस्पिटल की टीम ने उनकी बेटी और नाती को नई जिंदगी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस सफल ट्रिपलेट डिलीवरी ने आयुष्मान जनाना हॉस्पिटल की प्रतिष्ठा को और बढ़ा दिया है। हॉस्पिटल की टीम ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से एक दुर्लभ और जटिल चिकित्सा उपलब्धि को सफलतापूर्वक पूरा किया है।
आयुष्मान जनाना हॉस्पिटल की टीम ने तीन बच्चों का सुरक्षित कराया प्रसव
By -
June 08, 2025
0
Tags: