कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास स्थित वार्ड नं. 30 डुंगा वाला मंदिर के आसपास विगत एक सप्ताह से बोरिंग की मोटर खराब होने के चलते वार्डवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा था। आरएलपी अध्यक्ष देशराज पायला ने बताया कि उक्त मोटर से 03-04 वार्डो में पेयजल सप्लाई होता है। इस बाबत पीएचईडी अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया गया। जिस पर विभाग द्वारा नई मोटर डलवाई गई। इस पर वार्डवासियों ने पीएचईडी अधिकारियों व पायला का आभार जताया। इसी प्रकार मौहल्ला बड़ाबास स्थित मानवस्थली स्कूल कॉलोनी में ईंटों से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली के फंसने के कारण करीब आधा दर्जन घरों की पेयजल लाईन का पाईप टुट गया था। साथ ही आवागमन भी अवरूद्ध हो गया था। इस पर क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को निकलवाकर नये पाईप डलवाकर लाईन की मरम्मत करवाते हुये पेयजल व्यवस्था सुचारू करवाई गई।
3/related/default