मालपुरा/टोंक: मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन एवं एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के संयुक्त तत्वावधान में मालपुरा के बैरवा धर्मशाला में आयोजित तीन दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मालपुरा क्षेत्र के 10 गांवों से चयनित 230 महिलाओं में से 40 जरूरतमंद महिलाओं—जिनमें विधवा, एकल, तलाकशुदा, विकलांग एवं आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं शामिल थीं—को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को व्यापार की शुरुआत, संचालन, वित्तीय प्रबंधन और विपणन की जानकारी दी गई। साथ ही पर्यावरण दिवस के अवसर पर महिलाओं ने रंगोली और पेंटिंग के माध्यम से अपनी सहभागिता और रचनात्मकता का परिचय दिया। मैजिक बस के प्रोजेक्ट मैनेजर दुर्गेश तिवारी ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक महिला को 12,500 की सीड फंड राशि निःशुल्क प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकेंगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन अतुल एवं पेरू लाल द्वारा किया गया।