नर्सिंग के आधुनिक तरीकों को लाइव डेमो के जरिए सीखा

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर: नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया और आरएच हेल्थ केयर सिमुलेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में "सिमुलेशन बेस्ट मास्टरी इन सीपीआर एन्ड इमरजेंसी रिस्पांस फॉर नर्सेज" विषय पर हाइब्रिड वर्कशॉप रविवार, 8 जून को आयोजित किया गया। इसमें कुल 30 चयनित प्रतिभागियों ने ऑफ़लाइन मेनिकिन्स पर और पचास हजार नर्सेज कार्मिको ने ऑनलाइन हिस्सा लेकर कार्डियक अरेस्ट और सीपीआर पर नर्सेज के इमरजेंसी रेस्पोंस के आधुनिक तरीकों को लाइव डेमो के जरिए सीखा।एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुम्भज और सेंटर के निदेशक डॉ.राहुल शर्मा ने बताया कि इस वर्कशॉप में आईसीयू सेटअप में कार्डियक अरेस्ट के लाइव सीन मोकड्रिल पर प्रतिभागियों द्वारा कोड ब्लू द्वारा वास्तविक परिस्थितियों में टीम वर्क से किस प्रकार कार्य किया जाए, इसका शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। इस वर्कशॉप में राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित राजकुमार राजपाल और राधेलाल शर्मा द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को सभी प्रतिभागियों ने सराहा। इस वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाले सभी कैंडिडेट्स को राजस्थान नर्सिंग काउंसिल द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक संतराम व शिवराम वर्मा की रिपोर्ट पर पांच क्रेडिट अवर्स प्रदान किए गए। सिमुलेशन सेंटर के प्रशिक्षक बलराज शर्मा, डॉ.विष्णु सोनी, डॉ.अंकित गर्ग, पियूष भारद्वाज ने बताया कि यह वर्कशॉप नर्सिंग प्रोफेनल्स के लिए मील का पत्थर साबित होगी, साथ ही प्रत्येक माह दो निशुल्क वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। इसमें अलग अलग विषयों पर सिमुलेशन मोड पर प्रशिक्षण दिए जाएंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!