चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): चिड़ावा शहर की सड़कों पर खुलेआम घूमते बेसहारा पशु अब लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। शनिवार शाम को शहर के मुख्य बाजार में दो सांडों की लड़ाई के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। रामपुरा निवासी मनोज कुमार शनिवार को बाबा बावलिया मंदिर के दर्शन के लिए निकला था। जैसे ही वह गौशाला रोड के पास मुख्य बाजार से गुजर रहा था तभी दो सांडों के आपसी संघर्ष के दौरान एक सांड ने मनोज को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मनोज के सिर में गंभीर चोट आ गई। घायल मनोज को मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत चिड़ावा के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। डॉ.निर्मला चौधरी ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे झुंझुनूं रेफर कर दिया। यह पूरा हादसा बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे सांड ने अचानक मनोज को टक्कर मारी। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि बाजार और कॉलोनियों में बेसहारा पशु लगातार घूमते रहते हैं, जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने मांग की कि इन सांडों को गौशालाओं में रखने की ठोस व्यवस्था की जाए। यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोग इन आवारा सांडों की वजह से घायल हो चुके हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। अब जनता प्रशासन से अपेक्षा कर रही है कि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति रोकी जाए और लोगों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
3/related/default