उदयपुरवाटी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): गिरावड़ी गांव स्थित गौशाला में लगातार गायों की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। बीते दिनों से मिल रही गायों की मौत की सूचनाओं के बाद शनिवार को गोरक्षक एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और स्थिति को देख नाराजगी जताई। गोरक्षकों का कहना है कि गौशाला में मृत गायों के शव खुले में छोड़ दिए गए हैं, जिससे दुर्गंध फैल रही है और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस लापरवाही से आक्रोशित होकर गोरक्षकों और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौशाला परिसर में प्रदर्शन किया और दोषी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान जब गौशाला परिसर की जांच की गई तो मृत गायों के शवों के पास से 30 से अधिक टैग बरामद किए गए, जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है। वहीं गौशाला में इस समय भी दो से तीन गायें घायल अवस्था में पड़ी हैं, जिनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। गोरक्षकों ने आरोप लगाया कि गौशाला संचालक गायों की देखभाल में गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं और समय पर चारा-पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों और गोभक्तों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि गौशाला की नियमित जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि घायल गायों का तुरंत उपचार कराया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए प्रशासन ठोस कदम उठाए।
गिरावड़ी गौशाला में गायों की मौत पर हंगामा, गोरक्षकों ने किया प्रदर्शन
By -
June 22, 2025
0
Tags: