मंडावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में झुंझुनूं जिले की मंडावा विधानसभा क्षेत्र के भारु मंडल में 'संकल्प से सिद्धि' अभियान के अंतर्गत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को मुख्य रूप से पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार ने संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के 11 वर्षों के नेतृत्व की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और देश के विकास में भाजपा की भूमिका को रेखांकित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिला मंत्री महावीर ढाका, मंडल अध्यक्ष विकास भारू, पंचायत समिति सदस्य राहुल कुमास, सरपंच प्रतिनिधि घासीराम पूनिया, पूर्व सरपंच सुभाष डूडी, डॉ.सुरेंद्र सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।कार्यशाला में 'संकल्प से सिद्धि' अभियान की महत्ता पर चर्चा की गई और क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के संकल्प को दोहराया गया। इसी दौरान नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हर्षिनी कुल्हरी का स्वागत किया गया।
3/related/default