अजमेर/चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) के अजमेर चैप्टर में PCS Day के अवसर पर एक ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीएस सुनील कुमार शर्मा द्वारा “सचिवीय ऑडिट एवं वार्षिक सचिवीय अनुपालन रिपोर्ट” विषय पर एक विशेष सत्र लिया गया। कार्यक्रम का वातावरण पूरी तरह से उत्सवपूर्ण एवं शैक्षणिक ऊर्जा से भरपूर था। सीएस सुनील कुमार शर्मा ने सचिवीय ऑडिट की प्रक्रिया, रिपोर्टिंग के व्यावहारिक पहलू, और एसीएसआर (Annual Secretarial Compliance Report) की तैयारी से जुड़ी बारीकियों पर विस्तृत चर्चा की। उनका सरल, स्पष्ट और व्यावहारिक अंदाज़ प्रतिभागियों को विषय से जोड़े रखने में सफल रहा। सत्र के दौरान अजमेर चैप्टर की अध्यक्षा सीएस सुरभि माथुर विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने PCS Day की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस तरह के व्यावसायिक सत्र सदस्यों के ज्ञानवर्धन और नेटवर्किंग के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। साथ ही, ईओ आनंद सर ने भी अपनी उपस्थिति से सत्र की गरिमा को बढ़ाया। सत्र में चैप्टर के सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अनेक व्यावहारिक प्रश्न पूछे, जैसे – “सचिवीय ऑडिट में रिपोर्टिंग की सामान्य भूलें क्या हैं ?”, “एसीएसआर के ड्राफ्ट को प्रभावी बनाने के लिए किन बातों का ध्यान रखें ?” आदि। सीएस सुनील कुमार शर्मा ने सभी प्रश्नों का विस्तृत और व्यवहारिक उत्तर देते हुए विषय को और भी सरल बनाया। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने सत्र की सराहना की और PCS Day को ज्ञान और अनुभव से समृद्ध बनाने के लिए सीएस सुनील कुमार शर्मा, सुरभि माथुर मैम एवं आनंद सर का आभार प्रकट किया। यह सत्र न केवल जानकारी से भरपूर रहा, बल्कि सदस्यों के बीच संवाद और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता रहा।
सचिवीय ऑडिट एवं वार्षिक सचिवीय अनुपालन रिपोर्ट विषय पर संवादात्मक सत्र आयोजित
By -
June 22, 2025
0
Tags: