निवाई (लालचंद सैनी): उप जिला अस्पताल में विधायक रामसहाय वर्मा की अध्यक्षता में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक का आयोजन हुआ। विधायक रामसहाय वर्मा ने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। बैठक में आने वाले मानसून को लेकर चिकित्सालय परिसर में बारिश का पानी जमा होने को लेकर सदस्यों ने विधायक को अवगत कराया। विधायक वर्मा ने उक्त समस्या के शीघ्र समाधान के लिए सीएमएचओ डॉ.शैलेंद्र चौधरी को निर्देशित किया। विधायक वर्मा ने शीघ्र चिकित्सालय के मेन गेट को चौड़ा करवाकर नाला निकलवाने के निर्देश दिए, जिससे परिसर में पानी नहीं भरे और उक्त समस्या का स्थाई समाधान हो सके। बैठक में जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सकों के रिक्त पदों को भरने की मांग की एवं अस्पताल सदस्यों ने अस्पताल की मोर्चरी की साफ-सफाई व्यवस्था करने व मोर्चरी के बाहर टीन शेड लगवाने व ओपीडी के लिए नए कमरों के निर्माण करवाने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान प्रदेश में बढ़ रहे कोविड के मामलों को लेकर विधायक रामसहाय वर्मा ने उचित व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए ऑक्सीजन प्लांट के बारे में चिकित्सा प्रभारी ने जानकारी ली। जिस पर चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि ऑक्सीजन प्लांट सुचारू रूप से चालू है, जिसका कुछ ही दिन पहले मॉक ड्रिल किया गया है। उप जिला अस्पताल में राज्य सरकार द्वारा नि:शुल्क जांच व नि:शुल्क दवाई योजना की संपूर्ण सुविधाओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर भाजपा शहर अध्यक्ष नितिन छाबड़ा, पार्षद रामविलास बलाई, पार्षद शंकर सैनी, जयनारायण कुमावत, लक्ष्मण खटाना व मदन कुमावत सहित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.शैलेंद्र सिंह चौधरी व अस्पताल प्रभारी डॉ.राजेश जैन सहित कई सदस्य, चिकित्साधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
मेडिकल रिलीफ सोसायटी की हुई बैठक, विधायक रामसहाय वर्मा ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
By -
June 04, 2025
0
Tags: