निवाई (लालचंद सैनी): ग्राम पंचायत चैनपुरा की बैरवा ढाणी में विद्युत शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे घरेलू सामान जलकर राख हो गए। ढाणी निवासी रामप्रसाद बैरवा ने बताया कि ढाणी निवासी रामसहाय बैरवा के घर में विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिससे विद्युत उपकरण सहित घर में रखी गेहूं की बोरी, चारपाई, बर्तन, कपड़े, बिस्तर, चांदी की पायजेब सहित करीब 5 हजार रूपए की नकदी व घरेलू सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर अग्निशमन से आग पर काबू पाया। जब तक सभी घरेलू सामान जलकर राख हो गए थे।
3/related/default