निवाई (लालचंद सैनी): शहर की शिवाजी कॉलोनी में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से गैस की पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा है। पाइपलाइन के लिए हर गली के बाहर दो गढ्ढे किए गए हैं, जिनके माध्यम से पाइपलाइन डाली जा रही है। पाइपलाइन डालने के बाद उन गढ्ढों को ठीक तरह से नहीं भरने के कारण रोजाना दो पहिया व चार पहिया वाहन गढ्ढों में फंस रहे हैं, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बढ़ गई है। बुधवार की सुबह हुई तेज बारिश के कारण उन गड्ढे में पानी भर गया, जिससे गड्ढे और चौड़े हो गए। कॉलोनीवासियों ने बताया कि ठेकेदार के कार्मिक गढ्ढे खोदकर पाइपलाइन डाल रहे हैं लेकिन उन गढ्ढों को ठीक तरह से वापस मरमत नहीं कर रहे हैं, जिससे गढ्ढों में पानी भरने से गहरे होते जा रहे हैं। हर गली के बाहर दो-दो गढ्ढे बनाए हैं। गढ्ढे गहरे हो जाने से गलियों में रहने वाले लोगों के वाहनों के पहिए उन गढ्ढों में फंस रहे हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
गैस पाइपलाइन के लिए किए गए गढ्ढों में फंस रहे हैं वाहन, हो रही है दुर्घटनाएं
By -
June 04, 2025
0
Tags: